Saturday, May 30, 2015

How to use two different gmail accounts in single browser

अगर हमें दो जीमेल आईडी एक ही समय में चैक करनी हों तो हमें पहली आईडी को लॉग आउट करना होगा तब दूसरी आईडी लॉगइन करनी होगी, इसमें बहुत समय लग जाता है, लेकिन एक ऐसा तरीका भी है, जिससे आप एक ही  ब्राउजर में दो जीमेल एकाउन्‍ट एक ही समय में एक साथ प्रयोग कर सकते हो। आईये जानते हैं कैसे -
Google Crome यूजर्स के लिये। 
  1. Google Crome मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये। 
  2. अब New Incognito window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+N दबाइयें। 
  3. इससे एक New Incognito window खुल जायेगी। 
  4. अब आप Private Browsing कर सकते हैं और एक ही समय में दो जीमेल एकाउन्‍ट का प्रयोग कर सकते हैं।

Firefox यूजर्स के लिये। 
  1. Firefox मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये। 
  2. अब New Private window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+P दबाइयें। 
  3. इससे एक New Private window खुल जायेगी। 
  4. अब आप Private Browsing कर सकते हैं और एक ही समय में दो जीमेल एकाउन्‍ट का प्रयोग कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment