Saturday, May 30, 2015

Free keyboard shortcuts in hindi typing

आजकल सभी Government job जैसे LDC Typing Exam, I.T. Typing Exam, Bank PO के लिये हिन्‍दी टाइपिंग  (hindi typing) जरूरी हो गयी है, हिन्‍दी टाइपिंग सीखने के लिये इसका नियमित अभ्‍यास (Regular practice) बहुत जरूरी है, बिना नियमित अभ्‍यास (Regular practice) किये आप हिन्‍दी टाइपिंग (hindi typing) सीख तो सकते हैं, लेकिन गति नहीं पा सकते हैं, इसलिये अगर हिन्‍दी टाइपिंग (hindi typing)सीखना (Learn) है तो नियमित अभ्‍यास (Regular practice) जरूर करें। 

आप ऑनलाइन (Online) भी हिन्‍दी टाइपिंग सीखना (Learn) चाहते हैं, तो इसके लिये आप http://hindityping.in/  पर जाकर हिन्‍दी टाइपिंग का अभ्‍यास कर सकते हैं। लेकिन हिन्‍दी टाइपिंग  में कुछ ऐसे शब्‍द होते है, जो सीधे कीबोर्ड से सीधे नहीं बनाये जा सकते है, ऐसे शब्‍द Alt की के साथ कोड दबाने पर बनते हैं। 
अगर आप इन शब्‍दों का अभ्‍यास करता चाहते हैं तो माइ बिग गाइड के नीचे दिये गये चार्ट को प्रिन्‍ट कर लें और अपने कम्‍प्‍यूटर के पास दीवार पर लगा लें, तथा प्रत्‍येक अक्षर को कम से कम 10-15 बार बनाकर अभ्‍यास करें, कुछ ही दिनों में आप इन शब्‍दों को भी बनाना सीख जायेगें। इससे आपकी हिन्‍दी टाइपिंग में गति आ जायेगी। 
यह चार्ट krutidev font, devlys font पर कार्य करता है।

No comments:

Post a Comment